POCO M6 5G Price in india– नमस्कार दोस्तों पोको ने स्मार्ट फ़ोन इंडस्ट्री में बहुत जल्दी अपनी पकड़ को मजबूत बना ली हैं आज के इस टेक्नोलॉजी के युग में 5G स्मार्ट फ़ोन होना बहुत जरुरी हो गया हैं इन सभी जरूरतों को समझते होए पोको ने इस 5G वेरिएंट को मार्केट के अंदर लांच किया है इसे बजट फ़ोन भी कह सकते हैं जो लोग यह सोचते हैं की 5G स्मार्ट फ़ोन काफ़ी ज्यादा महगें आते हैं उनके लिए POCO बजट में 5G स्मार्ट फ़ोन लेके आया हैं यह स्मार्ट फ़ोन अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्ट फ़ोन हैं पोको ने इसे अपने उपभोक्ताओं की जरूरत व बजट को देख के इस वेरिएंट को डिजाईन किया हैं|
आज इस आर्टिकल में POCO M6 5G के फीचर्स के बारें में पूरी जानकारी दुगा की क्या कैमरा क्वालिटी हैं बैटरी, डिस्प्ले, प्रोसेसर, व अन्य फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ |
POCO M6 5G Price in india
POCO के इस ताजा लांच हुए वेरिएंट की शुरूआती कीमत की बात करें तो आपको यह स्मार्ट फ़ोन 9,249 इसकी कीमत रखी गई हैं यह कीमत आम आदमी में बजट में हैं इस वेरिएंट में आपको 4GB रैम और 128GB का बड़ा स्टोरेज मिलने वाला हैं
POCO के इस वेरिएंट में आपको तीनों प्रकार की रैम के ऑप्शन मिलते हैं इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999रु हैं और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की मार्केंट के अंदर कीमत 10,499रु रखी गई हैं यह तीनों प्रकार के रैम के इओप्तिओन आम आदमी में बजट में हैं आप कोइसा भी मॉडल खरीद सकते हैं |
POCO M6 5G Highlights 2024
डिस्प्ले | 6.74 इंच एचडी डिस्प्ले |
कैमरा | Rear कैमरा 50MP | सेल्फी कैमरा 5MP |
बैटरी | 5000 mAh बैटरी व 90W फ़ास्ट चार्जिंग |
रैम और स्टोरेज | 4GB/6GB/8GB रैम | 128GB/256GB स्टोरेज |
प्रोसेसर | Media tek Dimensity 6100+ प्रोसेसर |
POCO M6 5G Camera
पोको के इस वेरिएंट की कैमरा की बात की जाये तो आपको इसके अंदर पीछे की तरफ़ आपको 50MP कैमरा दिया गया हैं इसी के पास में LED फ्लेश लाइट दी गई हैं जिसकी मदद से रात के टाइम में आसानी से फोटो विडियो ले सकते हैं वही अगर बात करें इसके आगे वाले कैमरा की तो आपको इसके अंदर 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया हैं आगे वाला सेल्फी कैमरा डिस्प्ले फ्लेश लाइट के साथ काम करता हैं इस बजट फ़ोन में कैमरा में अलग अलग मोड दिए गए हैं जैसे की AI पोर्ट्रेट मोड ओए 50MP वाला मोड दिए गये हैं |
POCO M6 5G Battery
POCO के इस स्मार्ट फ़ोन में काफ़ी दमदार बैटरी दी गई हैं जोकि 5000mAH के साथ आती है इसके साथ आपका फ़ोन आराम से पूरा दिन चल सकता हैं और इसमें 90W की फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम दिया गया हैं इसकी मदद से आपका फ़ोन 2घंटे में फुल चार्ज हो जायेगा इस वेरिएंट के साथ आपको 10W का एडेप्टर दिया गया हैं इस फ़ोन की बैटरी का गेमिंग ऑडियो विडियो में कफो शानदार प्ले बेक मिलता हैं जितना आप एक बजट फ़ोन में तलाश करते हैं उस से कुछ ज्यादा ही इसमें आपको मिलेगा |
POCO M6 5G RAM & Storage
POCO के इस वेरिएंट में आपको तीन प्रकार की रैम देखने को मिलने वाली हैं जोकि 4GB रैम के साथ 128GB का स्टोरेज देखने को मिओलने वाला हैं 6GB रैम के साथ आपको 128GB का स्टोरेज दिया गया हैं और 8GB रैम के साथ आपको 256GB का पॉवर फुल स्टोरेज देखने को मिलने वाला हैं इन तीनों की कीमत भी अलग अलग हैं जोकि आर्टिकल में उपर बताई गई हैं |
POCO M6 5G Processor
POCO के इस ताजा लांच हुए वेरिएंट के प्रोसेसर की बात करें तो आपको इसके अंदर बहुत तगड़ा प्रोसेसर दिया गया हैं आपको बता दे की प्रोसेसर आपके फ़ोन का दिल होता हैं जोकि आपके स्मार्ट फ़ोन की परफॉर्मेंस को बढ़ता हैं इस वेरिएंट में आपको Media tek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया हैं इसमें आपको मेनवली सेटिंग चेंज करके आप इसके अंदर गेमिंग और एडिटिंग कर सकते हैं और इस से ज्यादा आप एक बजट फ़ोन से क्या कल्पना कर सकते हैं |
POCO M6 5G Display
POCO के इस वेरिएंट की डिस्प्ले की बात करें तो आपको इसके अंदर 6.74 इंच एचडी डिस्प्ले दी गई हैं इस डिस्प्ले काफ़ी बड़ी हैं और एचडी में आपको विडियो और फोटो के कलर काफ़ी कूल देखने को मिलने वाले हैं इसकी डिस्प्ले 90Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है जोकि आपकी टच को स्मूथ बना देता है इसकी डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 3 का इस्तेमाल किया गया हैं इसकी मदद से फ़ोन पर स्क्रेच नही आएगा |
POCO M6 5G Colors
POCO का यह वेरिएंट इंडियन मार्केंट के अंदर लांच हो चूका हैं इसमें आपको चार कलर देखने को मिलने वाले है जोकि गैलेक्टिक ब्लैक, ओरियन ब्लू, पोलारिस ग्रीन और एक हरा वेरिएंट हैं चारो ही कलर काफ़ी ज्यादा शदर हैं और इस चारो कलर की कीमत एक ही होने वाली हैं |
POCO M6 5G Operating System
POCO का यह वेरिएंट आपको Android 13 with MIUI 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ दिया गया हैं जोकि इस बजट फ़ोन के अनुसार काफ़ी ज्यदा शानदार ऑपरेटिंग सिस्टम हैं यह सिस्टम कंपनी के द्वारा ऑटो अपडेट फीचर्स के साथ आते हैं इसे कम्पी के द्वारा समय समय पर अपडेट किया जाता हैं |
POCO M6 5G Booking Website
Booking Website | Click Here |
Conclusion
दोस्तों आपको हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई गई जानकारी में से कौन सी जानकारी अच्छी लगी और आप इस फोन कौन सा कलर खरीदेंगे इसके बारे में हमें एक कमेंट करके जरूर बताएं आपका कॉमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण रहेगा|
22 thoughts on “POCO ने लॉच किया मार्केट में धांसू 5G स्मार्ट फ़ोन भारी डिस्काउंट कीमत सिर्फ 9,249रु”