Vivo Y200 Plus 5G

Display

विवों के इस स्मार्ट की डिस्प्ले की बात करें तो आपको इसमें 6.78 inch की बड़ी स्क्रीन मिलने वाली हैं इसमें अगर रेजोलेसन की बात करें तो 2400×1080 पिक्सल के साथ आता हैं इस डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट का स्पोर्ट दिया गया हैं तथा इसमें HDR10 का स्पोर्ट दिया हैं इसमें विडियो भी HD में देख सकते हैं |

Camera 

विवों का यह स्मार्ट फ़ोन इंडिया में लांच हो चूका हैं लोगों को इस फ़ोन का बड़ी बेसब्री से इन्तजार है क्यों की लिक के द्वारा जो सुचना मिली हैं उस से लोग इसे लेने के लिए उतावले हो रहे हैं इस स्मार्ट फ़ोन के कैमरा की बात करें तो आपको इसके अंदर तीन बड़े ही लाजवाब कैमरा दिया गया हैं जोकि 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी साथ आता हैं इसी के साथ पास में एक LED फ्लेश लाइट भी दी गई हैं | अगर सेल्फी कैमरा की बात करें तो आपको इसकें अंदर 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है |

Battery

विवों के इस वेरिएंट में आपको बैटरी भी काफ़ी शानदार दी गई हैं इस कल लांच होने वाले स्मार्ट फ़ोन में 5000 mAh की पॉवर फुल बैटरी दी गई है जोकि इस स्मार्ट फ़ोन के साथ पूरा दिन आराम से निकाल सकती हैं जोकी आपके बार बार फ़ोन चार्ज करने की आदत को बदल देगी तथा इसके साथ 44w का फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम दिया जाता हैं |

Processor

विवों के इस वेरिएंट में अगर प्रोसेसर की बात की जाये तो आपको बता दू की प्रोसेसर को फ़ोन का दिल कहा जाता हैं इस स्मार्ट फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 695 का हेवी प्रोसेसर दिया गया हैं इस प्रोसेसर के साथ में गेमिंग और एडिटिंग कर सकते हैं यह आपके फ़ोन की स्पीड को मेंटेन रखता हैं |

RAM & Storage

विवों के इस स्मार्ट फ़ोन में आपको बहुत शानदार शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं अगर इस स्मार्ट फ़ोन की रैम और स्टोरेज की बात अक्रें तो आपको इसमें 8GB RAM व 128 GB की बड़ी स्टोरेज मिलने वाली हैं ध्यान दे की फ़ोन का जितना बड़ा स्टोरेज होगा उतना ही ज्यादा आपका स्मार्ट फ़ोन हेंग और हिट कम होगा |

Color

विवों का यह वेरिएंट इंडिया में कल लांच किया जाएगा यह स्मार्ट फ़ोन इंडिया में सिर्फ दो कलर में लांच किया जाएगा जोकि Silk Black, Silk Green हैं जोकि काफ़ी ज्यादा शानदार हैं दोनों ही कलर काफ़ी काम के हैं और दोनों की कीमत एक ही रहने वाली हैं |

Price and launch date