Vivo V40 vs Vivo V40 Pro

Display

Vivo V40-इसमें 6.78 inch की बड़ी स्क्रीन मिलने वाली हैं यह AMOLED पैनल के साथ 2400X1080 पिक्सल दिया गया हैं Vivo V40 Pro- 6.78 inch की बड़ी स्क्रीन मिलने वाली हैं यह AMOLED पैनल के साथ आती हैं इस डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट का स्पोर्ट दिया गया हैं |

Camera

Vivo V40 -जोकि 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP सेकेंडरी कैमरा के साथ आता हैं सेल्फी कैमरा की बात करें तो आपको इसकें अंदर 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है Vivo V40 Pro–जोकि 50MP OIS-सक्षम सोनी IMX921 मुख्य कैमरा, एक 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और एक 50MP 2x टेलीफोटो पोर्ट्रेट सेंसर, साथ ही एक 50MP ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा दिया गया है

Battery

Vivo V40-इस स्मार्ट फ़ोन में 5500 mAh की पॉवर फुल बैटरी दी गई है इसके साथ 80w का फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम दिया जाता हैं Vivo V40 Pro–स्मार्ट फ़ोन में 5000 mAh की पॉवर फुल बैटरी दी गई है इसके साथ 80w का फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम दिया जाता हैं |

Price and launch date