Vivo V40 vs Vivo V40 Pro में आपके लिए कौन सा है बेस्ट, जाने पूरे फीचर्स

Camera

Vivo V40 Pro– आपको इसमें स्मार्ट फ़ोन के पीछे की तरफ़ गोल सेफ में तीन कैमरा दिया गया हैं जोकि देखने में काफ़ी कूल लगता हैं यह कैमरा आपको 50MP + 50MP+50MP के दिए गये हैं आपको इसमें 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया हैं

Display

vivo V40– विवों के इस स्मार्ट फ़ोन में 6.78 inch की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई हैं जोकि इस फ़ोन के लुक में चार चाँद लगा देगा अगर इसके रेजोलेसन की बात करें तो इसमें 1260×2800 px (FHD+ पिक्सल दिया गया हैं Vivo V40 Pro- vivo के इस वेरिएंट की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें भी काफ़ी तगड़ी डिस्प्ले दी गई हैं जीको 6.78-inch बड़ी AMOLED डिस्प्ले का उसे किया गया हैं जोकि FHD+ के स्पोर्ट के साथ आती हैं इसमें भी अगर रिफ्रेश रेट की बात करें तो 120Hz की रेफ्रेस रेट का स्पॉट दिया जाता हैं |

Battery

 इस वेरिएंट में सारें फीचर्स को बड़े ही कमाल से डिजाईन किया गया हैं अगर इस वेरिएंट में डिस्प्ले की बात करें तो आपको इसमें 5500 mAh की लिथियम बैटरी मिलती हैं जोकि काफ़ी अच्छी बैटरी हैं और लिथियम होने के कारण फ़ोन को काफ़ी पतला बनाया गया हैं इसमें आपको 80w का फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम दिया गया हैं बैटरी के मामले में दोनों फ़ोन बिलकुल एक जैसे हैं 

Processor

Vivo V40– अगर इस फ़ोन प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 पॉवर फुल प्रोसेसर हैं इसके साथ आप गेमिंग और एडिटिंग कर सकते हैं Vivo V40 Pro– vivo के इस वेरिएंट की डिस्प्ले की बात करें तो आपको इस वेरिएंट में MediaTek Dimensity 9200 Plus का प्रोसेसर Use किया गया हैं दोनों स्मार्ट फ़ोन में प्रोसेसर अच्छी क्वालिटी का दिया गया हैं 

Storage

Vivo V40– विवों के इस वेरिएंट में अगर रैम और स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 8GB रैम देखने को मिलने वाली हैं और स्टोरेज की बात करें तो आपको इसमें 128GB के ऑप्शन मिलने वाले हैं vivo V40 Pro– vivo के इस वेरिएंट में अगर रैम और स्टोरेज की बात करें तो आपको इसमें 8GB रैम और 128GB, 256GB का काफ़ी बड़ा स्टोरेज दिया गया हैं इसे आप अपनी मर्जी के अनुसार ले सकते हैं 

Color

Vivo V40– विवों कंपनी के द्वारा इस स्मार्ट फ़ोन को इंडियन मार्केंट के अंदर सिफ तीन कलर के अंदर लांच किया गया हैं जोकि Ganges Blue, Lotus Purple, Titanium Grey कलर में मिलने वाले हैं Vivo V40 Pro– vivo के इस वेरिएंट को इंडियन मार्केंट में दो कलर क्वे अंदर लांच किया गया हैं जोकि Stellar Silver, Nebula Purple हैं 

Price And Launch Date