Realme GT 6T vs Realme P1 Pro

Camera

Realme GT 6T- Realme जोकि 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP सेकेंडरी कैमरा के साथ आता हैं इसकें अंदर 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है | Realme P1 Pro  जो की 50MP Main + 8MP Portrait है  इसके फ्रंट कैमरा 16MP Selfie (f/2.4) का आने वाला है 

Display

Realme GT 6T इसमें 6.78 inches की बड़ी स्क्रीन मिलने वाली हैं यह LTPO AMOLED  पैनल के साथ आती हैं अगर रेजुलेसन की बात करें तो आपको इसमें 1264×2780 px (FHD+) पिक्सल दिया गया हैं Realme P1 Pro 6.7 इंच की AMOLED डिस्पले देखने को मिलती है साथ में 120Hz की की रिफ्रेश रेट के साथ आता है और 800 nits की पिक ब्राइटनेस के साथ काफी शानदार लुक प्रदान करता है

Processor

Realme GT 6T– Realme के इस वेरिएंट में अगर प्रोसेसर की बात की जाये तो आपको बता दू की प्रोसेसर को फ़ोन का दिल कहा जाता हैं इस स्मार्ट फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 3 का हेवी प्रोसेसर दिया गया हैं Realme P1 Pro– अगर हम रियलमी P1 प्रो के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है

RAM + Storage

Realme GT 6T–  इस स्मार्ट फ़ोन की रैम और स्टोरेज की बात अक्रें तो आपको इसमें 12GB RAM व 512 GB की बड़ी स्टोरेज मिलने वाली हैं Realme P1 Pro– अगर रैम और स्टोरेज इसमें 8GB रैम और 128GB, 256GB का काफ़ी बड़ा स्टोरेज दिया गया हैं