Realme 13 Pro+ launched in India: price, specifications

Camera

 आपको इसके अंदर तीन बड़े ही लाजवाब कैमरा दिया गया हैं जोकि 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP सेकेंडरी कैमरा तथा 64MP के कैमरा के साथ आता हैं इसकी फोटो एप्पल के फ़ोन से ली गई फोटो को टक्कर देने वाली हैं इसी के साथ पास में एक LED फ्लेश लाइट भी दी गई हैं अगर सेल्फी कैमरा की बात करें तो आपको इसकें अंदर 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है इस स्मार्ट फ़ोन के साथ आप 4k विडियो बना सकते हैं कैमरा के मामले में यह स्मार्ट फ़ोन A1 हैं 

Display

इस स्मार्ट की डिस्प्ले की बात करें तो आपको इसमें 6.7 inch की बड़ी स्क्रीन मिलने वाली हैं यह AMOLED FHD+ पैनल के साथ आती हैं अगर रेजुलेसन की बात करें तो आपको इसमें 2412 x 1080 पिक्सल दिया गया हैं इस डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट का स्पोर्ट दिया गया हैं और कंपनी के द्वारा इसकी सेफ्टी के लिए इसपर गोरिला ग्लास 7i लगाया गया हैं जोकि इसने स्क्रेच से बचाएगा स्क्रीन पर 2000निट्स पिक ब्राइटनेस मिलती है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलती है तथा इसमें HDR10 का स्पोर्ट दिया हैं इसमें विडियो भी HD में देख सकते हैं |

आपको दो सोनी के कैमरा देखने को मिलने वाले हैं और AI Ultra Clarity, AI Smart Removal और AI Audio Zoom जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स भी मिलते हैं

Battery

स्मार्ट फ़ोन में 5200 mAh की पॉवर फुल बैटरी दी गई है जोकि इस स्मार्ट फ़ोन के साथ पूरा दिन आराम से निकाल सकती हैं इसके साथ 80w का फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम दिया जाता हैं कंपनी का दावा हैं की 1600 बार फ़ोन चार्ज करने के बाद भी बैटरी हेल्थ 80 से ज्यादा रहेगी

Processor

रियल्मी के इस वेरिएंट में अगर प्रोसेसर की बात की जाये तो आपको बता दू की प्रोसेसर को फ़ोन का दिल कहा जाता हैं इस स्मार्ट फ़ोन में Snapdragon 7s Gen 2 (4nm) का हेवी प्रोसेसर दिया गया हैं इस प्रोसेसर के साथ में गेमिंग और एडिटिंग कर सकते हैं यह आपके फ़ोन की स्पीड को मेंटेन रखता हैं |

RAM & Storage

Title 1

रियल्मी के इस स्मार्ट फ़ोन में आपको बहुत शानदार शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं अगर इस स्मार्ट फ़ोन की रैम और स्टोरेज की बात अक्रें तो आपको इसमें 12 GB RAM व 512 GB की बड़ी स्टोरेज मिलने वाली हैं ध्यान दे की फ़ोन का जितना बड़ा स्टोरेज होगा उतना ही ज्यादा आपका स्मार्ट फ़ोन हेंग और हिट कम होगा |

Color

रियल्मी का यह वेरिएंट इंडिया में आज लांच किया जाएगा यह स्मार्ट फ़ोन इंडिया में सिर्फ दो कलर में लांच किया जाएगा जोकि Monet Gold और Emerald Green हैं जोकि काफ़ी ज्यादा शानदार हैं दोनों ही कलर काफ़ी काम के हैं और दोनों की कीमत एक ही रहने वाली हैं |

More Deteles