POCO ने लांच किया गरीबों के बजट का स्मार्ट फ़ोन, गरीब से गरीब भी खरीद सकता हैं

Display

पोको के इस स्मार्ट की डिस्प्ले की बात करें तो आपको इसमें 6.71 inch की बड़ी स्क्रीन मिलने वाली हैं यह IPS LCD पैनल के साथ आती हैं अगर रेजुलेसन की बात करें तो आपको इसमें 720×1650 px दिया गया हैं इस डिस्प्ले के साथ 90Hz की रिफ्रेश रेट का स्पोर्ट दिया गया हैं

Camera

आपको इसके अंदर दो बड़े ही लाजवाब कैमरा दिया गया हैं | जोकि 8MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी के साथ आता इसी के साथ पास में एक LED फ्लेश लाइट भी दी गई हैं | अगर सेल्फी कैमरा की बात करें तो आपको इसकें अंदर 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है

Battery

पोको के इस वेरिएंट में आपको बैटरी भी काफ़ी शानदार दी गई हैं इस कल लांच होने वाले स्मार्ट फ़ोन में 5000 mAh की पॉवर फुल बैटरी दी गई है जोकि इस स्मार्ट फ़ोन के साथ पूरा दिन आराम से निकाल सकती हैं |

Processor

पोको के इस वेरिएंट में अगर प्रोसेसर की बात की जाये तो आपको बता दू की प्रोसेसर को फ़ोन का दिल कहा जाता हैं इस स्मार्ट फ़ोन में MediaTek Helio G36 का हेवी प्रोसेसर दिया गया हैं इस प्रोसेसर के साथ में गेमिंग और एडिटिंग कर सकते हैं यह आपके फ़ोन की स्पीड को मेंटेन रखता हैं |

RAM & Storage

पोको के इस स्मार्ट फ़ोन में आपको बहुत शानदार शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं अगर इस स्मार्ट फ़ोन की रैम और स्टोरेज की बात अक्रें तो आपको इसमें 4GB RAM व 64GB की बड़ी स्टोरेज मिलने वाली हैं

Color

पोको का यह वेरिएंट इंडिया में कल लांच किया जाएगा यह स्मार्ट फ़ोन इंडिया में सिर्फ तीन कलर में लांच किया जाएगा जोकि Ethereal Blue, Diamond Dust Black, Mystical Green हैं जोकि काफ़ी ज्यादा शानदार हैं तीनों ही कलर काफ़ी काम के हैं और तीनों की कीमत एक ही रहने वाली हैं |

Price and Launch date