OPPO F27 Pro Plus

launch ow

Display

ओप्पो के इस स्मार्ट की डिस्प्ले की बात करें तो आपको इसमें 6.7 inch की बड़ी स्क्रीन मिलने वाली हैं यह AMOLED पैनल के साथ आती हैं अगर रेजुलेसन की बात करें तो आपको इसमें 1080×2412 px पिक्सल दिया गया हैं इस डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट का स्पोर्ट दिया गया हैं तथा इसमें HDR10 का स्पोर्ट दिया हैं इसमें विडियो भी HD में देख सकते हैं |

Camera

ओप्पो का यह स्मार्ट फ़ोन इंडिया में लांच हो चूका हैं लोगों को इस फ़ोन का बड़ी बेसब्री से इन्तजार है क्यों की लिक के द्वारा जो सुचना मिली हैं उस से लोग इसे लेने के लिए उतावले हो रहे हैं इस स्मार्ट फ़ोन के कैमरा की बात करें तो आपको इसके अंदर दो बड़े ही लाजवाब कैमरा दिया गया हैं जोकि 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी कैमरा के साथ आता हैं | इसी के साथ पास में एक LED फ्लेश लाइट भी दी गई हैं |अगर सेल्फी कैमरा की बात करें तो आपको इसकें अंदर 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है

यह स्मार्ट फ़ोन डेंट व वाटर प्रोफ हैं इसे आप कितना भी गिराओ बिलकुल भी स्क्रेच नही आएगा 

Battery

ओप्पो के इस वेरिएंट में आपको बैटरी भी काफ़ी शानदार दी गई हैं इस कल लांच होने वाले स्मार्ट फ़ोन में 5000 mAh की पॉवर फुल बैटरी दी गई है जोकि इस स्मार्ट फ़ोन के साथ पूरा दिन आराम से निकाल सकती हैं इसके साथ 67w का फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम दिया जाता हैं |

Processor

ओप्पो के इस वेरिएंट में अगर प्रोसेसर की बात की जाये तो आपको बता दू की प्रोसेसर को फ़ोन का दिल कहा जाता हैं इस स्मार्ट फ़ोन में MediaTek Dimensity 7050 का हेवी प्रोसेसर दिया गया हैं इस प्रोसेसर के साथ में गेमिंग और एडिटिंग कर सकते हैं यह आपके फ़ोन की स्पीड को मेंटेन रखता हैं |

RAM & Storage

आपको इसमें 8GB RAM व 256 GB की बड़ी स्टोरेज मिलने वाली हैं ध्यान दे की फ़ोन का जितना बड़ा स्टोरेज होगा उतना ही ज्यादा आपका स्मार्ट फ़ोन हेंग और हिट कम होगा |

Price and more Detels