OPPO F27 Pro Plus

Camera

इस स्मार्ट फ़ोन के कैमरा की बात करें तो आपको इसके अंदर दो बड़े ही लाजवाब कैमरा दिया गया हैं जोकि 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी कैमरा साथ आता हैं | इसी के साथ पास में एक LED फ्लेश लाइट भी दी गई हैं | अगर सेल्फी कैमरा की बात करें तो आपको इसकें अंदर 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है | कैमरा के साथ साथ इसका डिजाईन भी काफ़ी ज्यादा कूल हैं |

Display

आपको इसमें 6.7 inch की बड़ी स्क्रीन मिलने वाली हैं यह AMOLED पैनल के साथ आती हैं अगर रेजुलेसन की बात करें तो आपको इसमें 1080 x 2400 पिक्सल दिया गया हैं इस डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट का स्पोर्ट दिया गया हैं

Battery

ओपो के इस वेरिएंट में आपको बैटरी भी काफ़ी शानदार दी गई हैं इस कल लांच होने वाले स्मार्ट फ़ोन में 5000 mAh की पॉवर फुल बैटरी दी गई है जोकि इस स्मार्ट फ़ोन के साथ पूरा दिन आराम से निकाल सकती हैं इसके साथ 67w का फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम दिया जाता हैं |

Processor

आपको बता दू की प्रोसेसर को फ़ोन का दिल कहा जाता हैं इस स्मार्ट फ़ोन में MediaTek Dimensity 7050 का हेवी प्रोसेसर दिया गया हैं इस प्रोसेसर के साथ में गेमिंग और एडिटिंग कर सकते हैं यह आपके फ़ोन की स्पीड को मेंटेन रखता हैं |

RAM & Storage

इस स्मार्ट फ़ोन में आपको बहुत शानदार शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं अगर इस स्मार्ट फ़ोन की रैम और स्टोरेज की बात अक्रें तो आपको इसमें 8 GB RAM व 256 GB की बड़ी स्टोरेज मिलने वाली हैं ध्यान दे की फ़ोन का जितना बड़ा स्टोरेज होगा उतना ही ज्यादा आपका स्मार्ट फ़ोन हेंग और हिट कम होगा |

Color

यह स्मार्ट फ़ोन इंडिया में सिर्फ दो कलर में लांच किया जाएगा जोकि Midnight Navy, Dusk Pink हैं जोकि काफ़ी ज्यादा शानदार हैं दोनों ही कलर काफ़ी काम के हैं और दोनों की कीमत एक ही रहने वाली हैं |

इस स्मार्ट फ़ोन से आप अखरोट भी तोड़ सकते हैं इसपर ना कोई स्क्रेच आता न ही टूटता हैं इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए