OnePlus Nord CE4 Lite

Camera

इस स्मार्ट फ़ोन के कैमरा की बात करें तो आपको इसके अंदर तीन बड़े ही लाजवाब कैमरा दिया गया हैं जोकि 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी साथ आता हैं इसी के साथ पास में एक LED फ्लेश लाइट भी दी गई हैं | अगर सेल्फी कैमरा की बात करें तो आपको इसकें अंदर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है

Display

आपको इसमें 6.67 inch की बड़ी स्क्रीन मिलने वाली हैं अगर 2,100 पीक ब्राइटनेस के साथ आता हैं इस डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट का स्पोर्ट दिया गया हैं

Battery

स्मार्ट फ़ोन में 5500 mAh की पॉवर फुल बैटरी दी गई है जोकि इस स्मार्ट फ़ोन के साथ पूरा दिन आराम से निकाल सकती हैं जोकी आपके बार बार फ़ोन चार्ज करने की आदत को बदल देगी तथा इसके साथ 80w का फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम दिया जाता हैं |

Processor

अगर प्रोसेसर की बात की जाये तो आपको बता दू की प्रोसेसर को फ़ोन का दिल कहा जाता हैं इस स्मार्ट फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 695 का हेवी प्रोसेसर दिया गया हैं इस प्रोसेसर के साथ में गेमिंग और एडिटिंग कर सकते हैं यह आपके फ़ोन की स्पीड को मेंटेन रखता हैं |

RAM & Storage

आपको इसमें 8GB RAM व 256 GB की बड़ी स्टोरेज मिलने वाली हैं ध्यान दे की फ़ोन का जितना बड़ा स्टोरेज होगा उतना ही ज्यादा आपका स्मार्ट फ़ोन हेंग और हिट कम होगा |

Color

वनप्लस का यह वेरिएंट इंडिया में कल लांच किया जाएगा यह स्मार्ट फ़ोन इंडिया में सिर्फ दो कलर में लांच किया जाएगा जोकि Super Silver, Mega Blue, and Ultra Orange हैं जोकि काफ़ी ज्यादा शानदार हैं दोनों ही कलर काफ़ी काम के हैं और दोनों की कीमत एक ही रहने वाली हैं |

Price & other info