इसके अंदर दो बड़े ही लाजवाब कैमरा दिया गया हैं जोकि 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP सेकेंडरी कैमरा साथ आता हैं इसी के साथ पास में एक LED फ्लेश लाइट भी दी गई हैं |
Display
इसमें 6.74 inch की बड़ी स्क्रीन मिलने वाली हैं यह AMOLED पैनल के साथ आती हैं अगर रेजुलेसन की बात करें तो आपको इसमें 2772×1240 पिक्सल दिया गया हैं इस डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट का स्पोर्ट दिया गया हैं
Battery
इस वेरिएंट में आपको बैटरी भी काफ़ी शानदार दी गई हैं इस जल्दी लांच होने वाले स्मार्ट फ़ोन में 5000 mAh की पॉवर फुल बैटरी दी गई है जोकि इस स्मार्ट फ़ोन के साथ पूरा दिन आराम से निकाल सकती हैं
Processor
इस वेरिएंट में अगर प्रोसेसर की बात की जाये तो आपको बता दू की प्रोसेसर को फ़ोन का दिल कहा जाता हैं इस स्मार्ट फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 7 with Gen3 का हेवी प्रोसेसर दिया गया हैं
RAM & Storage
इस स्मार्ट फ़ोन की रैम और स्टोरेज की बात अक्रें तो आपको इसमें 8 GB RAM व 128/256/365 GB की बड़ी स्टोरेज मिलने वाली हैं ध्यान दे की फ़ोन का जितना बड़ा स्टोरेज होगा उतना ही ज्यादा आपका स्मार्ट फ़ोन हेंग और हिट कम होगा
Color
यह स्मार्ट फ़ोन इंडिया में सिर्फ दो कलर में लांच किया जाएगा जोकि Black, mint, and white/silver हैं जोकि काफ़ी ज्यादा शानदार हैं दोनों ही कलर काफ़ी काम के हैं और दोनों की कीमत एक ही रहने वाली हैं |