Motorola Razr 50 Ultra India launch Date

Camera

जोकि 50 अल्ट्रा में f/1.7 अपर्चर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट वाला 50MP का टेलीफोटो शूटर हैं | इसी के साथ पास में एक LED फ्लेश लाइट भी दी गई हैं | अगर सेल्फी कैमरा की बात करें तो आपको इसकें अंदर 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है |

Display

आपको इसमें 6.9-inch की बड़ी स्क्रीन मिलने वाली हैं यह pOLED पैनल के साथ आती हैं अगर रेजुलेसन की बात करें तो आपको इसमें 1080 X 2640 पिक्सल दिया गया हैं इस डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट का स्पोर्ट दिया गया हैं तथा इसमें HDR10 का स्पोर्ट दिया हैं इसमें विडियो भी HD में देख सकते हैं |

Battery

इस 4 जुलाई लांच होने वाले स्मार्ट फ़ोन में 4000 mAh की पॉवर फुल बैटरी दी गई है जोकि इस स्मार्ट फ़ोन के साथ पूरा दिन आराम से निकाल सकती हैं इसके साथ 45w का फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम दिया जाता हैं |

Processor

इस स्मार्ट फ़ोन में Snapdragon 8 s Gen 3 का हेवी प्रोसेसर दिया गया हैं इस प्रोसेसर के साथ में गेमिंग और एडिटिंग कर सकते हैं यह आपके फ़ोन की स्पीड को मेंटेन रखता हैं |

RAM & Storage

अगर इस स्मार्ट फ़ोन की रैम और स्टोरेज की बात अक्रें तो आपको इसमें 12 GB RAM व 512 GB की बड़ी स्टोरेज मिलने वाली हैं ध्यान दे की फ़ोन का जितना बड़ा स्टोरेज होगा उतना ही ज्यादा आपका स्मार्ट फ़ोन हेंग और हिट कम होगा |

launch Date

मोटोरोला का यह स्मार्ट फ़ोन बहुत ही शानदार हैं क्यों की इसमें जो फीचर्स ऐड किये गये हैं वह उपभोक्ता की जरूरत के अनुसार ऐड किये हैं यह स्मार्ट फ़ोन इंडियन मार्केंट में 4 जुलाई 2024 को लांच किया जाएगा लांच के बाद इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते हैं काफ़ी तगड़ा स्मार्ट फ़ोन हैं हेवी डिस्काउंट पर लेना चाहते हैं तो आर्टिकल को पूरा पढ़े |