मोटो ने लांच किया सबसे सस्ता फ्लिप फ़ोन, इतना सस्ता की आप सोच भी नही सकते जानें पूरी जानकारी

Display

आपको इसमें 6.9 inch की बड़ी स्क्रीन मिलने वाली हैं यह P-OLED पैनल के साथ आती हैं अगर रेजुलेसन की बात करें तो आपको इसमें 1080×2640 px दिया गया हैं इस डिस्प्ले के साथ 165Hz की रिफ्रेश रेट का स्पोर्ट दिया गया हैं जोकि इसने स्क्रेच से बचाएगा तथा इसमें HDR10 का स्पोर्ट दिया हैं इसमें विडियो भी HD में देख सकते हैं |

Camera

इस स्मार्ट फ़ोन के कैमरा की बात करें तो आपको इसके अंदर तीन बड़े ही लाजवाब कैमरा दिया गया हैं जोकि 12MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP सेकेंडरी के साथ आता हैं इसकी फोटो एप्पल के फ़ोन से ली गई फोटो को टक्कर देने वाली हैं इसी के साथ पास में एक LED फ्लेश लाइट भी दी गई हैं|अगर सेल्फी कैमरा की बात करें तो आपको इसकें अंदर 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है|

Battery

इस स्मार्ट फ़ोन में 3800 mAh की पॉवर फुल बैटरी दी गई है जोकि इस स्मार्ट फ़ोन के साथ पूरा दिन आराम से निकाल सकती हैं इसके साथ 30w का फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम दिया जाता हैं |

Processor

मोटो के इस वेरिएंट में अगर प्रोसेसर की बात की जाये तो आपको बता दू की प्रोसेसर को फ़ोन का दिल कहा जाता हैं इस स्मार्ट फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 का हेवी प्रोसेसर दिया गया हैं इस प्रोसेसर के साथ में गेमिंग और एडिटिंग कर सकते हैं यह आपके फ़ोन की स्पीड को मेंटेन रखता हैं |

RAM & Storage

मोटो के इस स्मार्ट फ़ोन में आपको बहुत शानदार शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं अगर इस स्मार्ट फ़ोन की रैम और स्टोरेज की बात अक्रें तो आपको इसमें 8GB RAM व 256 GB की बड़ी स्टोरेज मिलने वाली हैं ध्यान दे की फ़ोन का जितना बड़ा स्टोरेज होगा उतना ही ज्यादा आपका स्मार्ट फ़ोन हेंग और हिट कम होगा |

Color

मोटो का यह वेरिएंट इंडिया में जल्दी ही लांच किया जाएगा यह स्मार्ट फ़ोन इंडिया में सिर्फ चार कलर में लांच किया जाएगा जोकि Viva Magenta, Infinite Black, Glacier Blue, New Peach Fuzz हैं जोकि काफ़ी ज्यादा शानदार हैं चारों ही कलर काफ़ी काम के हैं और चारों की कीमत एक ही रहने वाली हैं |

More info