इसमें 6.67 inch की बड़ी स्क्रीन मिलने वाली हैं यह AMOLED पैनल के साथ आती हैं अगर रेजुलेसन की बात करें तो आपको इसमें 1080 x 2400 pixels दिया गया हैं इस डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट का स्पोर्ट दिया गया हैं तथा इसमें HDR10 का स्पोर्ट दिया हैं
100MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी कैमरा तथा 2MP के कैमरा के साथ आता हैं इसकी फोटो एप्पल के फ़ोन से ली गई फोटो को टक्कर देने वाली हैं इसी के साथ पास में एक LED फ्लेश लाइट भी दी गई हैं |अगर सेल्फी कैमरा की बात करें तो आपको इसकें अंदर 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है इस स्मार्ट फ़ोन के साथ आप 4k विडियो बना सकते हैं कैमरा के मामले में यह स्मार्ट फ़ोन A1 हैं |