Samsung Galaxy F15 5G का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, 6000 माह बैटरी के साथ 128Gb तक स्टोरेज कीमत केवल 14,790 रूपए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Samsung Galaxy F15 5G– सैमसंग ने इंडिया में अपना Galaxy F15 5G का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. सैमसंग के स्मार्टफ़ोन इंडिया में अपने तगड़े कैमरा की वजह से जाने जाते है इसी बात को ध्यान में रखते हुए Samsung ने इंडिया में 04 मार्च 2024 को अपना Galaxy F15 5G स्मार्टफ़ोन लांच कर दिया है इस स्मार्टफोन की शुरू आती कीमत केवल 14,790रु रखी गई है | इस स्मार्टफोन को इतनी कम कीमत में 5G के साथ इस डिवाइस को पॉवर देने के लिए 6000MAH की बैटरी भी दी गई है आइए जानते हैं इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में|

Samsung Galaxy F15 5G

Samsung के इस स्मार्टफोन की जितनी कीमत कम है उस हिसाब से इसमें दिए हाय फीचर्स लाजवाब हैं फ़ोन की डिज़ाइन और लूक भी काफ़ी शानदार है जोकि आपको इस कीमत में प्रीमियम लुक का अनुभव देती है आइए जानें है की इस फ़ोन का कैमरा, स्क्रीन, प्रोसेसर की जानकारी |

Samsung Galaxy F15 5G Camera

स्मार्ट फ़ोन में आपको पीछे की तरफ़ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे से एक 50MP Main Camera है वही दूसरा 5MP का है। तथा तीसरा 2MP का है तीनों कैमरा आपको एक ही लाइन में दिए गए है कैमरा के साथ पीछे की तरफ फ़्लैश लाइट भी दी गई है जो रत(night) में विडियो तथा फ़ोटो क्लिक करते टाइम बहुत उपयोगी में आती है. छवि केवल प्रतिनिधित्व उद्देश्यों के लिए सिम्युलेटेड है, वास्तविक भिन्न हो सकते हैं। रंग और मॉडल/वेरिएंट उपलब्धता पर निर्भर हैं।

Samsung Galaxy F15 5G Display

Galaxy F15 5G की डिस्प्ले की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी F15 5G में 6.5 इंच सुपर AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल (FHD+) और 90 Hz रिफ्रेश रेट है। डिस्प्ले में पतले बेज़ेल्स और वॉटरड्रॉप नॉच है 90Hz रिफ्रेश रेट होने के कारण गेमिंग करने और मल्टीटास्किंग करने में बहुत स्मूथ फील होती है।

Samsung Galaxy F15 5G Battery

सैमसंग गैलेक्सी F15 फ़ोन की सबसे खास बात इसकी दमदार बैटरी है जो आपको बहुत अच्छा बैटरी बैकअप देती है जो काफी समय तक फ़ोन को इस्तेमाल करने पर भी खत्म नहीं होगीं Samsung Galaxy F15 5G Battery आपको 6000MAH की मिलती है इसी के साथ फ़ोन के साथ आपको C-Type डाटा केबल मिलती हैं व सिम ट्रे निकालने के लिए सिम टूल मिलती हैं अडेपटर आपको फ़ोन के साथ नही मिलता हैं |

Samsung Galaxy F15 5G Processor

Samsung ने इतनी कम प्राइस में इस स्मार्ट फ़ोन में MediaTek Dimensity 600 दिया गया है जो बहुत पॉवर फुल प्रोसेसर है इस प्रोसेसर के साथ आप गमेंग तथा हेवी एडिटिंग कर सकते है इस Processor से फ़ोन को फ़ास्ट और स्मूथ बनाता हैं |

Samsung Galaxy F15 5G Storage

सैमसंग ने अपने नये वेरिएंट में स्टोरेज का विशेष ध्यान रखा हैं आपको इस फ़ोन में 6GB से 12GB रैम देखने को मिलती है यह फ़ोन आपको सभी वेरिएंट के साथ 128GB की स्टोरेज के साथ मिलता है यानि की आप चाहे कौनसा भी वेरिएंट लो आपको स्टोरेज 128GB ही मिलेगीं |

Samsung Galaxy F15 5G Colors

सैमसंग गैलेक्सी F15 में आपको तीन कलर देखने को मिलते है Ash Black(ऐश ब्लैक) व Groovy Violet(ग्रूवी वायलेट) तथा Jazzy Green(जैज़ी ग्रीन) तीनों ही कलर काफ़ी शानदार हैं और तीनों की कीमत भी एक ही हैं |

Samsung Galaxy F15 5G Price

सैमसंग का यह स्मार्ट फ़ोन इंडियन मार्किट में लगभग 15,390रु में बेचा जायेगा इसकी कीमत आपको अलग अलग इ-कोमर्स वेबसाइट पर अलग अलग देखने को मिलेगी हर फ़ोन के साथ कंपनी ऑनलाइन भुगतान के साथ बेहतरीन ऑफर प्रदान करती हैं जिसमे आपको HDFC Bank और SBI Bank के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रूपए की विशेष छूट दी गई है यह फ़ोन आपको ऑफलाइन स्टोर पर भी इसी कीमत में मिल जाएगा |

अगर आप Samsung Galaxy F15 5G फ़ोन को ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से खरीदते हैं तो क्रेडिट कार्ड से या फिर इंटर नेट बैंकिंग से ऑनलाइन पेमेंट पर आपको डिस्काउंट देखने को मिलते हैं |

Samsung Galaxy F15 5G Highlight 2024

ModelGalaxy F15 5G
RAM-ROM6 GB / 12GB | 128GB ROM
ProcessorMediaTek Dimensity 600
Display6.5 inches
Battery6000 MAH Battery
ClourAsh Black/Groovy Violet/ Jazzy Green
Price15000-/

Samsung Galaxy F15 5G Rating

अगर हम सैमसंग गैलेक्सी F15 की रेटिंग की बात करे तो अमेज़न(amazon) ऑनलाइन वेबसाइट पर इस फ़ोन की रेटिंग थ्री स्टार है लेकिन फ्लिप कार्ड की वेबसाइट पर 4.2 की रेटिंग है ज़ोकी एक अच्छी रेटिंग मानी गई है सैमसंग ने अपने फ़ोन को बहुत बहतरीन बनाया है |

Samsung Galaxy F15 Launch Date

Samsung Galaxy F15 को 04 मार्च 2024 को लांच किया गया है इसे आप सैमसंग के स्टोर तथा ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकतें हैं |

Conclusion

Samsung Galaxy F15 एक कम कीमत में बहुत अच्छा 5G स्मार्ट फ़ोन है इसके फीचर्स व इसका डिजाईन के साथ इसका प्रोसेसर बहुत दमदार है जो फ़ोन की स्पीड को बड़ाता है इसके तीनों कलर काफ़ी शानदार है आपको यह फ़ोन कैसा लगा कमेंट बॉक्स में हमें जरुर बताए |

FAQ.

Q. Samsung Galaxy F15 कब लॉन्च होगा?

Samsung Galaxy F15 को 04 मार्च 2024 को लांच किया गया है|

Q. Samsung Galaxy F15 में किनती GB स्टोरेज हैं?

Samsung Galaxy F15 में आपको सभी वेरिएंट में 128GB की स्टोरेज मिलती है|

Q. Samsung Galaxy F15 में एडेप्टर मिलता है क्या?

Samsung Galaxy F15 के बॉक्स में आपको सिर्फ C-type डाटा केबल देखने को मिलती है एडेप्टर कंपनी के द्वारा नहीं दिया हैं |

Sunil Kumar- सुनील कुमार इस ब्लॉग (Techautomob.in) के फॉउंडर है इन्हे टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में 5 साल का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर टेक, फ़ोन और ऑटोमोबाइल से जुडी हुई जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे।

Sharing Is Caring:

1 thought on “Samsung Galaxy F15 5G का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, 6000 माह बैटरी के साथ 128Gb तक स्टोरेज कीमत केवल 14,790 रूपए”

Leave a Comment