Realme P1 Vs Realme P1 Pro- रियलमी से अपने दो नये वेरिएंट एक साथ मार्केट में उतार दिए हैं जिस से लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा हैं की कोनसा स्मार्ट फ़ोन लेना चाहिए क्यों की दोनों फ़ोन मार्केट में काफ़ी चर्चा का विषय बने हुए हैं तो आए आपको बताते हैं की इस Realme P1 व Realme P1 Pro में क्या अंतर हैं और आपको कोनसा फ़ोन लेना चाहिए आपको इन मोबाइल फ़ोन के कैमरा,डिस्प्ले, बैटरी, प्रोसेसर आदि के बारे में बताते हैं |
Realme P1 Vs Realme P1 Pro Display
- Realme P1- अगर हम इस फ़ोन की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आता हैं इसने 120Hz की रिफ्रेश रेट और 600 nits की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलने वाली है जो कि इस फोन के लूक को बढ़ा देती है डिस्प्ले इस फोन के बजट के अनुसार बहुत अच्छा है जो कि आपको बाकी फोन में देखने को नहीं मिलने वाला है |
- Realme P1 Pro- अगर इस फोन के Display की बात करें तो इस फोन में हमें 6.7 इंच की AMOLED डिस्पले देखने को मिलती है साथ में 120Hz की की रिफ्रेश रेट के साथ आता है और 800 nits की पिक ब्राइटनेस के साथ काफी शानदार लुक प्रदान करता है यह फोन भी अपने बजट के अनुसार काफी शानदार डिस्प्ले के साथ आता है |
Realme P1 Vs Realme P1 Pro Camera
- Realme P1- अगर इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें हमें 50 मेगापिक्सल का में कैमरा मिलने वाला है साथ में तू मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर इसके साथ देखने को मिलने वाला है अगर हम फोन के सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 16MP Selfie (f/2.45) का देखने को मिलने वाला है जो की एक बजट फोन के अनुसार ठीक है
- Realme P1 Pro- अगर इस फोन के बैक कैमरे की बात करें तो काफी शानदार कैमरा इसके अंदर आपको देखने को मिलने वाला है जो की 50MP Main + 8MP Portrait के साथ एक दमदार लोक फोन को देने वाला है अगर हम इसके फ्रंट कैमरा की बात करें तो 16MP Selfie (f/2.4) का आने वाला है जो की काफी शानदार फोटो खींचना है यह भी बजट फोन के अनुसार काफी बढ़िया कैमरा है
Samsung Galaxy S25 Ultra देगा iPhone को बराबर की टकर अब तक का सबसे दमदार स्मार्टफ़ोन
Realme P1 Vs Realme P1 Pro Battery
- Realme P1 Vs Realme P1 Pro-अगर हम इस फोन की बैटरी की बात करें तो आपको दोनों फोन में एक जैसी बैटरी मिलने वाली है इन दोनों मोबाइल के साथ आपको 5000mAH की पावरफुल बैटरी मिलने वाली है जो की एक सुपर फास्ट चार्जर के साथ आपको कंपनी की ओर से दी जाएगी यह चार्ज आपको 45W का मिलने वाला है जो कि आपका फोन को कुछ मिनट के अंदर फुल चार्ज कर देगा रियलमी के दोनों वेरिएंट के साथ आपको एक ही प्रकार की बैटरी मिलने वाली है |
Realme P1 Vs Realme P1 Pro Processor
- Realme P1- अगर हम रियलमी P1 के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको MediaTek Dimensity 7050 देखने को मिलेगा जो कि फोन को एक अच्छी परफॉर्मेंस प्रदान करता है और आपके फोन की स्पीड को मेंटेन रखना है आप इसके अंदर गेमिंग तथा हैवी एडिटिंग भी कर सकते हैं |
- Realme P1 Pro- अगर हम रियलमी P1 प्रो के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है यह भी फोन के बजट के अनुसार काफी शानदार प्रोसीजर है जिसके अंदर आप गेमिंग का एक्सपीरियंस ले सकते हैं और हैवी एडिटिंग भी कर सकते हैं यह प्रोसेसर आपके फोन की स्पीड को अच्छी तरीके से बरकरार रखेगा |
Realme P1 Vs Realme P1 Pro Price
- Realme P1-अगर हम रियलमी P1 की इंडियन मार्केट के अंदर कीमत की बात करें तो यह फोन हमें लगभग 15000 रुपए के अंदर मार्केट के अंदर ऑफलाइन स्टोर के अंदर मिल जाएगा अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदने हैं तो आपको विशेष प्रकार के छूट मिल सकती है
- Realme P1 Pro– अगर रियलमी P1 Pro के इंडियन मार्केट में कीमत की बात करें तो यह फोन आपको ऑफलाइन स्टोर के अंदर 22400 का मिलने वाला है यह फोन आप रियलमी की ऑफिशल वेबसाइट से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं या फिर अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट से मंगा सकते हैं जिसके अंदर आपको हो सकता है कि डिस्काउंट मिल जाए |
Realme P1 Vs Realme P1 Pro EMI पर कैसे ख़रीदे
आप इन दोनों स्मार्टफोन को जीरो डाउन पेमेंट के साथ EMI या फिर किसी के अंदर ले सकते हैं आप इसे ऑनलाइन भी EMI पर खरीद सकते हैं और ऑफलाइन स्टोर में जाकर अपने दस्तावेज जमा करवा कर EMI पर आप ही स्मार्टफोन को अपना बना सकते हैं इसके लिए आपको अपने नजदीकी रियलमी स्टोर पर जाना होगा |
Realme P1 Vs Realme P1 Pro Launch Date
रियलमी की यह दोनों वेरिएंट हाल ही में लॉन्च किए गए हैं 30 अप्रैल को इन दोनों वेरिएंट को लांच किया गया था जो की मार्केट में अभी तक चर्चा का विषय बने हुए हैं दोनों फोन बजट फोन है दोनों फोन के अंदर आपको उम्दा फीचर देखने को मिल सकते हैं साथ में इनका लुक बहुत शानदार है |
Realme P1 Vs Realme P1 Pro Operating System
अगर हम इन दोनों वेरिएंट के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है दोनों में आपको से ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलने वाला है रियलमी पी1 प्रो स्मार्टफोन भी एंड्रॉयड 14 आधारित रियलमी यूआई 5.0 पर लॉन्च हुआ है। यह मोबाइल 3 साल की Android Software update के साथ लाया गया है जिसमें 2 साल की security update मिलती है |
Realme P1 Vs Realme P1 Pro Highlight
Specifications | realme P1 5G | realme P1 Pro 5G |
Display | 6.67″ 120Hz AMOLED Display | 6.7″ 120Hz Curved AMOLED Display |
Processor | MediaTek Dimensity 7050 | Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 |
RAM + Storage | 8GB RAM + 256GB Storage | 8GB RAM + 256GB Storage |
Back Camera | 50MP Main + 2MP B&W | 50MP Main + 8MP Portrait |
Front Camera | 16MP Selfie (f/2.45) | 16MP Selfie (f/2.4) |
Battery | 5,000mAh Battery | 5,000mAh Battery |
Charging | 45W SUPERVOOC Charge | 45W SUPERVOOC Charge |
5G Bands | 9 5G Bands | 9 5G Bands |
Water Proofing | IP54 Rating | IP65 Rating |
Conclusion
आपके ऊपर दी गई जानकारी में से कौन सी जानकारी ज्यादा उपयोगी लगी आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं वह Realme P1 Vs Realme P1 Pro दोनों वेरिएंट में से आपको कौन सा वेरिएंट सबसे ज्यादा बढ़िया लगा और आप कौन सा खरीदने वाले हैं आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं आपका कॉमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है |
WhatsApp Channel | Click Hear |
Telegram Group | Click Hear |
You Tub Channel | Click Hear |
WhatsApp Group | Click Hear |
FAQ,
Q, Realme P1 की इंडियन मार्केट में क्या प्राइस है?
Realme P1 की इंडियन मार्केट के अंदर ₹15000 कीमत रखी गई है |
Q, Realme P1 Pro की इंडियन मार्केट के अंदर क्या कीमत है?
Realme P1 Pro की इंडियन मार्केट के अंदर 22400 प्राइस रखा गया है |
1 thought on “Realme P1 Vs Realme P1 Pro कौन सा है आपके लिए बेस्ट जानें इनकें कमाल के फीचर्स के बारें में”