Realme Narzo N55 5G Price in india– नमस्कार दोस्तों आपके लिए एक अच्छी खबर हैं की मार्केट में इतनी कम कीमत में 5G स्मार्ट फ़ोन और वो भी इतनी अच्छी स्टोरेज के साथ लांच किया गाया हैं इस फ़ोन में आने वाले फीचर्स आपको हैरान करने वाले हैं यह फ़ोन जब से मार्केट के अंदर लांच हुआ हैं तब से काफ़ी ज्यादा चर्चा में हैं Realme के सभी स्मार्ट फ़ोन अपनी क्वालिटी के कारण जानें जाते हैं|
Realme कंपनी के द्वारा अपने उपभोक्ताओं की जरूरत को देखते हुए इस बजट स्मार्ट फ़ोन को लांच किया हैं यह फ़ोन इंडियन मार्केट में लांच हो चुका हैं अगर आपने पहले भी Realme का कोई भी वेरिएंट चलाया हैं तो आप इसके फीचर्स और इसके लुक के बारे में बखूबी जानते होगे आज इस आर्टिकल में आपको में इस बजट के कैमरा,डिस्प्ले,बैटरी,प्रोसेसर,अन्य फीचर्स के बारें में पूरी जानकारी देने वाला हूँ|
Realme Narzo N55 5G Camera
Realme Narzo N55 के कैमरा की बात करें तो आपको इसमें काफ़ी शानदार कैमरा दिया गया हैं इसमें आपको पीछे की तरफ़ एक लाइन में दो बड़े लेंस वाले कैमरा उपलब्द करवाए गये हैं जिसमे Main Camera 64MP+2MP दिया गया हैं जोकिआपको Ai के स्पॉट के साथ मिले वाला हैं|
व साथ में एक फ्लेश लाइट भी दी गई है जोकि रात के टाइम फोटो वीडियो लेते टाइम काम आएगी अगर बात करे आगे के कैमरा या सेल्फी कैमरा की तो आपको इसमें 8MP दिया गुआ हैं इस से आप फोटो क्लिक कर सकते हैं |
Realme Narzo N55 5G Battery
Realme Narzo N55 5G की बैटरी की बात करे तो आपको इसमें इस फ़ोन की कीमत के अनुसार काफ़ी शानदार बैटरी मिलने वाली हैं Realme Narzo N55 5G के इस हेंड सेट के अंदर आपको 5000mAH की काफ़ी ज्यादा पॉवर फुल बैटरी देखने को मिलने वाली हैं व इसी के साथ आपको इसमें 33W का फ़ास्ट चार्जिंग स्पोटर दिया जाता हैं इस पॉवर फुल चार्ज से आपके फ़ोन की बैटरी 10मिनट में 50% तक चार्ज हो जाएगी |
Realme Narzo N55 5G Display
Realme Narzo N55 5G वेरिएंट में आपको काफ़ी कूल डिस्प्ले दी गई हैं इस फ़ोन को सिर्फ बजट फ़ोन कहा जाता हैं लेकिन इसमें जो फीचर्स हैं वह किसी महगें फ़ोन से कम नही हैं इस वेरियेट में आपको फुल HD डिस्प्ले के साथ हाई रेजोलयुसन के साथ 6.72 इंच का IPS +LCD डिस्प्ले दिया गया हैं इस वेरियेट की रिफ्रेश रेट 90Hz हैं तो अब आप बोल सकते हैं की यह इतनी कम कीमत में आपको काफ़ी शानदार फ़ोन मिल रहा हैं|
Realme Narzo N55 5G Operating System
Realme Narzo N55 5G के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो आपको इसमें Android 13 with Realme UI 4.0 स्पॉट देखने को मिलने वाला हैं जोकि एक बजट फ़ोन के अनुसार बहुत कूल हैं यह ऑपरेटिंग सिस्टम ऑटो अपडेट के साथ आता हैं जो भविष्य में कंपनी के द्वारा टाइम टाइम पर अपडेट किया जाता हैं |
Realme Narzo N55 5G Processor
Realme Narzo N55 5G अगर इस वेरियेट के प्रोसेसर की बात करें तो आपको इसमें Media Tek MT6769H Helio G88 chipset का स्पॉट मिलता हैं यह काफ़ी अच्छा प्रोसेसर हैं इस के साथ आप नार्मल गमेंग के साथ साथ नार्मल ग्राफिक कर सकते हैं इसमें कंपनी की और से 6GB LPDDR4X रेमके साथ आता हैं और काफ़ी बडा स्टोरेज दिया गया हैं |
Vivo T3x 5G Vs Realme P1 5G जानें आपके लिए कौन सा हैं बेस्ट लेने से पहले 100 बार सोच ले
Realme Narzo N55 5G storage
Realme Narzo N55 5G के इस वेरिएंट में आपको 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है अगर बात करेण दुसरे मॉडल की तो आपको यह 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता हैं आप बजट फ़ोन के अनुसार विचार करके कोनसा पोहने लेने वाले हैं हमें कमेंट कर के जरुर बताएं |
Realme Narzo N55 5G Price in india
Realme Narzo N55 5G की इंडियन मार्केट में कीमत की बात करें तो आपको मार्केट में इसके दो वेरियेट देखने की मिलने वाले हैं और इस दोनों की कीमत अलग अलग हैं जोकि कुछ इस प्रकार हैं |
Realme 4GB/64GB वाले वेरिएंट की इंडियन मार्केट में कीमत 10.999रु हैं इसे अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आपको यह स्मार्ट फ़ोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर पर मिल जाएगा इस फ़ोन की खरीदी पर आपको 500रु तक की छुट मिल सकती हैं|
Realme 6GB/128GB वाले वेरिएंट की इंडियन मार्केट में कीमत की बात करें तो यह स्मार्ट फ़ोन 12,999रु का हैं इसे भी आप ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं इसकी खरीदी पर आपको 1000रु तक की छुट मिल सकती हैं |
Realme Narzo N55 5G को EMI पर कैसें खरीदे?
Realme Narzo N55 5G फ़ोन को किस्तों में लेने के लिए आपको नजदीकी मोबाइल स्टोर से सम्पर्क करना होगा क्यों की यह एक बजट फ़ोन हैं और इसकी कीमत बहुत कम हैं इस लिए आप इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ऑफलाइन स्टोर से सम्पर्क करें|
Realme Narzo N55 5G launch Date
Realme Narzo N55 5G हैंडसेट को इंडियन मार्केट में 13 अप्रैल 2023 को लांच कर दिया गया था इसके बाद से यह फ़ोन उप्भाक्तओंन के लिए अवेलेबल करवाया गया था इस फ़ोन के आने से 5G फ़ोन का सपना देखने वाले लोग अपना सपना पूरा कर सकें |
Realme Narzo N55 5G Highlight
Display | 6.72 IPS+LCD Display |
Camera | Main Camera 64+2MPfront 8MP |
Processor | Media Tek MT6769H Helio G88 chipset |
Battery | 5000 mAh |
RAM & Storage | 4GB/6GB -64GB 128GB |
Conclusion
तो दोस्तों आपको हमारें दुवारा उपलब्द करवाई गई जानकारी कैसी लगी और आपको कोंसी जानकारी ज्यादा पंसंद आई और क्या आप यह फ़ोन ख़रीदेगे तो हमें कमेंट कर के जरुर बताये आपका कमेंट हमारें लिए काफ़ी ज्यादा महत्वपूर्ण हैं|
Read more
- मोटोरोला ने लांच किया 50MP सेल्फी कैमरा और 1TB स्टोरेज वाला धांसू स्मार्ट फ़ोन सभी के बजट में
- Vivo S19 Pro vs Vivo V30e आपके लिए कोनसा हैं बेस्ट जानें, लेने से पहले 100 बार सोच ले
- अब VIVO का सबसे धांसू स्मार्ट फ़ोन मिलेगा सिर्फ 12000रु में, जानें इसके लाजवाब फीचर्स Vivo V26 Pro 5G
- Realme ने धमाकेदार फीचर्स के साथ लांच किया अपना तगड़ा स्मार्टफोन 200MP कैमरे के साथ कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश