Realme 11 pro price and specifications– नमस्कार दोस्तों आज आपको बतानें वाले हैं Realme के द्वारा अभी अभी मार्केट के अंदर खलबली मचाने वाला धांसू स्मार्ट फ़ोन मार्केट में लांच कर दिया हैं अगर आपका सपना एक 5G फ़ोन का हैं तो आपके लिए यह सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं Realme ने अब तक जितने भी स्मार्ट फ़ोन को लांच किया हैं|
उनमे से इस फ़ोन की बात ही कुछ अलग हैं इस फोन में जो फीचर्स आपको मिलने वाले हैं वह बहुत ज्यादा शानदार हैं तो आइए Realme 11 Pro के डिस्प्ले, कैमरा, प्रोसेसर, बैटरी, के बारें में डिटेल्स में जानकारी जानते हैं |
Realme 11 Pro Camera
रियलमी 11 प्रो के कैमरा की बात करें तो आपको इस फ़ोन में Main कैमरा 100MP दिया गया हैं व इसके साथ 2MP का डेप्थ सेसर दिया गया हैं इसी के साथ पास में एक LED फ्लेश लाइट दी गई हैं अगर बात करें आगे वाले सेल्फी कैमरा की तो आपको इसमें 16MP का मिलने वाला हैं जोकि आपकी बहुत अच्छी फोटो लेने में मदद करेगा Realme 11 Pro के पीछे के कैमरा पर विशेष ध्यान दिया गया है |
Realme 11 Pro Battery
Realme के इस वेरिएंट की बैटरी की चर्चा करे तो आपको इसमें 5000mAh की पॉवर फुल बैटरी देखने को मिलने वाली हैं जोकि आपको इस फ़ोन के साथ पूरा दिन आराम से निकाल देगी व इसके साथ 67W का फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम हैं जोकि आपके फ़ोन बैटरी को लगभग 50% से अधिक चार्ज कर देगा इस फ़ोन की कीमत के अनूसार काफ़ी शानदार स्मार्ट फ़ोन हैं |
Realme 11 Pro 5G Display
रियलमी 11 प्रो को मार्केट में इसके लुक और कैमरा की वजह से पंसद किया जाता हैं क्यों की यह स्मार्ट फ़ोन आपको प्रीमियम फील देने वाला हैं जोकि काफ़ी स्मूथ और वजन में काफ़ी हल्का हैं इस फ़ोन की डिस्प्ले आपको 6.7 इंच के साथ फुल HD + कवर्ड डिस्प्ले हैं यह डिस्प्ले 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आपको स्क्रूल्लिग़ में मजा आने वाला हैं आज के टाइम में कवर्ड डिस्प्ले का ट्रेंड चल रहा हैं |
Realme 11 Pro 5G Operating System
रियलमी के इस वेरिएंट में आपको Android 13 with realme UI 4.1. ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने वाला हैं जोकि ऑटो अपडेट के साथ आता है जो आपके फ़ोन की स्टोरेज और स्पीड को मेंटेन रखता हैं |
Realme 11 Pro 5G Processor
रियलमी 11 प्रो में आपको MediaTek Dimensity 7050 octa का पॉवर फुल प्रोसेसर देखने को मिलने वाला हैं इस प्रोसेसर के साथ आप अपने देनिक कामो को बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं व इसमें आप नार्मल गमेंग भी कर सकते हैं व नार्मल एडिटिंग के काम को भी आप इसके द्वारा कर सकते हैं इस कीमत में फ़ोन में इतने सारें फीचर्स किसी खजानें से कम नही हैं |
Realme 11 Pro 5G storage : Realme 11 pro price and specifications
रियलमी के इस वेरियेट की स्टोरेज ली बात करें तो आपको इसके अंदर 6GB रेम और 128GB से 256GB स्टोरेज दिया गया हैं जोकि अपने आप में काफ़ी बडा स्टोरेज हैं यह आपके फ़ोन की परफोर्मेंस को बढायेगा जिस कारण आपका फ़ोन हेंग नही होगा व हिट भी नही होगा |
Realme 11 Pro 5G Price in india
Realme 11 Pro 5G की इनदिन मार्केट में कीमत की बात करे तो यह स्मार्ट फ़ोन आपको 18,499रु की शुरुआती कीमत के साथ आपको दिया जाएगा इसमें 6GB रेम और 128GB वाला वेरिएंट आपको 18,499रु का मिलने वाला हैं हैं व 8GB रेम और 256GB वाला वेरिएंट आपको 20,999रु की कीमत के साथ मार्केट में लांच किये गए हैं |
Realme 11 Pro 5G को EMI पर कैसें खरीदे?
अगर आप Realme 11 Pro 5G को किस्तों में लेना चाहते हैं तो आपको किसी भी ऑफलाइन मोबाइल स्टोर पर जाना होगा वहां से आप इसे किस्तों में ले सकते हैं और आप इसे इ कोमर्स वेबसाइट से भी EMI पर इस फ़ोन को ले सकते हैं |
Realme 11 Pro 5G launch Date
Realme 11 Pro 5G को इंडियन मार्केट में 8 जून 2023 को लांच किया गया था लांच के बाद आप इसे ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं ऑनलाइन खरीदने पर आपको कुछ डिस्काउंट मिल सकता हैं |
Realme 11 Pro 5G launch Highlight
Display | 6.7 LCD Display |
Camera | Main Camera 100+2MPfront 16MP |
Processor | MediaTek Dimensity 7050 octa |
Battery | 5000 mAh |
RAM & Storage | 6GB/8GB -128GB/ 256GB |
Realme 11 Pro 5G Colors
रियलमी का यह वेरिएंट आपको मार्केट के अंदर तीन कलर के एंड मिल जाएगा जोकि Sunrise Beige, Oasis Green, and Astral Black. हैं तीनों ही कलर काफ़ी शानदार हैं और तीनों की कीमत भी एक ही रहेगी आपको कोनसा कलर पंसद आया हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |
Conclusion
दोस्तों आपको हमारे द्वारा उपलब्ध करवाई गई जानकारी में से कौन सी जानकारी सबसे बेहतरीन लगी और आप इस फोन का कौन सा कलर लेने वाले हैं आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं आपका कॉमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण रहेगा|
1 thought on “Realme ने मार्केट में लॉच किया दमदार कैमरा वाला फ़ोन iPhone को भी पीछे छोड़ा जानकर हो जाएगे हैरान”