OnePlus Ace 3 Pro Launch Date : वन प्लस के इस वेरिएंट ने मार्केंट में मचाया तहलका, 6100mAH की पॉवर फुल बैटरी के साथ

Camera & Dispaly

इस स्मार्ट फ़ोन के कैमरा की बात करें तो आपको इसके अंदर तीन बड़े ही लाजवाब कैमरा दिया गया हैं जोकि 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP सेकेंडरी कैमरा तथा 2MP के कैमरा के साथ आता हैं अगर सेल्फी कैमरा की बात करें तो आपको इसकें अंदर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है आपको इसमें 6.78-inch की बड़ी स्क्रीन मिलने वाली हैं यह OLED पैनल के साथ आती हैं अगर रेजुलेसन की बात करें तो आपको इसमें 1.5K पिक्सल दिया गया हैं इस डिस्प्ले के साथ 165Hz की रिफ्रेश रेट का स्पोर्ट दिया गया हैं

Processor & Battery

इस स्मार्ट फ़ोन में Snapdragon 8 Gen 3 का हेवी प्रोसेसर दिया गया हैं इस प्रोसेसर के साथ में गेमिंग और एडिटिंग कर सकते हैं यह आपके फ़ोन की स्पीड को मेंटेन रखता हैं स्मार्ट फ़ोन में 6100 mAh की पॉवर फुल बैटरी दी गई है जोकि इस स्मार्ट फ़ोन के साथ पूरा दिन आराम से निकाल सकती हैं इसके साथ 100w का फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम दिया जाता

RAM & Storage 

अगर इस स्मार्ट फ़ोन की रैम और स्टोरेज की बात करे तो यह तीन वैरिएंट में लॉन्च हो सकता है 12GB + 256GB, 16GB + 512GB और 24GB + 1TB। हो सकता है कि OnePlus Ace 3 Pro कलेक्टर एडिशन 16GB + 512GB और 24GB + 1TB वैरिएंट के साथ आए स्मार्ट फ़ोन का जितना बड़ा स्टोरेज होगा उतना ही फ़ोन कम हेंग होगा |

OnePlus Ace 3 Pro Color

वन प्लस  का यह वेरिएंट इंडिया में कल लांच किया जाएगा यह स्मार्ट फ़ोन इंडिया में सिर्फ एक कलर में लांच किया जाएगा जोकि white हैं जोकि काफ़ी ज्यादा शानदार हैं एक ही कलर काफ़ी काम के हैं और दोनों की कीमत एक ही रहने वाली हैं |

Price and Launch date